bablusah

Apr 23 2024, 20:01

देवघर विश्व पायलट दिवस पर ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत इंडिगो एयरलाइंस ने देवघर एयरपोर्ट पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
देवघर: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत दिनांक 23 अप्रैल 2024 को विश्व पायलट दिवस के शुभ अवसर पर देवघर एयरपोर्ट में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया....जिसमे सर्वप्रथम कार्यक्रम कि सुरूवात इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, जिला महिला प्रतिनिधि ममता किरण, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, अर्चना भगत, रीता चौरसिया, आजीवन सदस्य नितेश बथवाल, एयरपोर्ट निदेशक प्रवीण कुमार, मुख्य एरोड्रम सुरक्षा पदाधिकारी एस•के•मिश्रा, टर्मिनल मैनेजर अजय कुमार, टर्मिनल मैनेजर सूर्या, मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी मुकुल, एस के चैटर्जी, ओमप्रकाश, कपिल देव सिंह, द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्राजूलन कर किया गया तत्पश्चात इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने हेतु इंडिगो परिवार की ओर अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए रेडक्रॉस के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा इंडिगो एयरलाइंस के पदाधिकारी को पौधा प्रदान कर धन्यवाद व्यक्त किया गया...... मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के *वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल* ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है और इससे ज्यादा सर्वोत्तम दान कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान प्राप्त होता है और उसके जीवन में खुशियां आती है इसीलिए प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए.....मौके पर *एयरपोर्ट निदेशक प्रवीन कुमार* ने रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए  कहां की निःसंदेह रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों कि जितनी भी तारीफ की जाए कम हैं, और इंडिगो परिवार सदैव इनके हर सामाजिक कार्यों में कदम से कदम मिलाकर इनका सहयोग हेतु खड़ा रहेगा....*कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल* ने बताया की विज्ञान आज इतना तरक्की कर चुका है लेकिन रक्त ही एक ऐसा पदार्थ है जिसको अभी तक विज्ञान ने कृत्रिम रूप से बना नहीं पाया इसीलिए जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो उसकी आपूर्ति हमारे या आपके द्वारा दिए गए दान सही होता है इसीलिए प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान जरुर करना चाहिए.... जिला *महिला प्रतिनिधि ममता किरण* ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा खान-पान सही नहीं है और अनायास हम लोग कभी भी किसी भी सड़क दुर्घटना या किसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं और इसमें हमें रक्त की आवश्यकता पड़ती है और उस वक्त कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर हमें जीवन दान दे जाता है इसीलिए आज जिसे रक्त की जरूरत है भविष्य में वही रक्तदाता बनता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को इस मौके का लाभ जरूर उठाना चाहिए.....कार्यकारिणी सदस्य देवनंदन झा ने कहा की रक्तदान एक पुनीत कार्य है और मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, वहीं कार्यकारिणी सदस्य अर्चना भगत ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से रक्तदान करने की गुजारिश की..... इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के *कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय ने धन्यवाद ज्ञापन* करते हुए बताया कि देवघर जिसे बाबा बैद्यनाथ की नगरी कहते हैं और विश्व पटल पर यह दो ही चीजों के लिए जाना जाता है पहले बाबा बैद्यनाथ जी के लिए दूसरा अपने सेवा और समर्पण के लिए, देवघर ने विभिन्न हालातो को देखा लेकिन यहां के लोग अपने सेवा और समर्पण की भावना के साथ एक दूसरे का हाथ से हाथ पकड़ कर साथ रहे और सहयोग भी किया...ज्ञात हो जिस दिन से यहां पर देवघर एयरपोर्ट की स्थापना हुई है उसी दिन देवघर एयरपोर्ट रेडक्रॉस के विभिन्न गतिविधियों में साथ-साथ कदम मिलाकर चल रहा है और कभी रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है तो कभी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहा है जिसके लिए हम सभी लोग पूरे देवघर एयरपोर्ट और इंडिगो परिवार का कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापन करते हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि देवघर एयरपोर्ट एवं इंडिगो एयरलाइंस का सहयोग हमें ऐसे ही भविष्य में प्राप्त होते रहेगा और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनकी सहभागिता रहेगी....... ज्ञात आज के रक्तदान शिविर में *कुल 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः हैं* शुभम डेय, उषा बेनो सिंह, मोहित दास ,कुंदन रवि दास, ललित यादव, मुकुल कुमार ,उत्तम कुमार, विनोद मुर्मू, रोशन कुमार, श्रीकांत चौधरी, सुदीप सुन्दर मोंडल, यष्कृत वर्मा, अमित मिश्रा, उवास रॉय...!

bablusah

Apr 23 2024, 18:52

देवघर- जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर विशेष जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक-23.04.2024 को मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली में पुरूष-महिलाएं एवं युवा मतदाताओं ने काफी संख्या में भाग लिया। रैली के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश पहुचाया जा रहा है। साथ हीं उसके माध्यम से मतदाताओं को जोड़ते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रैली के तहत ग्रामीण मतदाताओं को मत के महत्व बतलाने के साथ-साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके साथ हीं मतदाताओं को ईभीएम, भीभीपैट सहित मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। साथ हीं मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। सिर्फ इतना हीं नहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की जिज्ञासाओं एवं मतदाताओं के निर्वाचन से संबंधित सवालों के जवाब भी दिये गये। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मजबूत लोकतंत्र हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी कि मतदान करना हमारा कर्तव्य हैं हमे अपने अधिकारों के साथ हीं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, इसलिए सकारात्मक सोच के साथ सभी मतदाता अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इसके अलावे मतदाता जागरूकता रैली के दौरान मतदाताओं को सी-विजिल व पीडब्लयूडी एप्प की विस्तृत जानकारी के साथ इसके उपयोग और इससे होने वाले फायदे की जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप के तहत अनूठे प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभात फेरी, रैली, स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर, बैनर, चुनाव पाठशाला से लेकर हर संभव माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यमों से अंतिम मतदाता तक प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

bablusah

Apr 23 2024, 18:46

देवघर- बिहार से हथियार लाकर बेचने का पर्दाफाश
देवघर: बिहार से हथियार लेकर देवधर में बेचने की गुप्त सूचना पर आज सुबह छापामारी करने हेतु मधुपुर अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल के द्वारा मार्गांमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर ग्राम के रूबिया खातून पति बब्लू अंसारी के घर पर छापामारी किया गया। घर में पुवाल में छुपाकर एक थैले में दो देसी कट्टा तथा चार जिंदा गोली बरामद किया गया है। अभी तक के पूछताछ में बिहार के जमुई मुंगेर से देसी हथियार लाकर मार्गोमुंडा क्षेत्र में खपाने की बात सामने आयी है। इस कांड में एक महिला रुबिया खातून की गिरफ्तारी हुई है।18वी लोक सभा को निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु देवधर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध गतिविधि पर अंकुश लगने हेतु कार्रवाई की जा रही है।छापामारी दल में पु०नि० अवधेश कुमार,पु०अ०नि० अमित कुमार, थाना प्रभारी, मागों मुंडा,पु०अ०नि० दिलीप कुमार बिलूँग, थाना प्रभारी पथरौल, पु.अ.नि. ललिता कुजूर, महिला थाना प्रभारी, मधुपुर,पु.अ.नि. संतोष कुमार मंडल , स०अ०नि० वैजन्ति कुमारी, स०अ०नि० भगीरथ महतो तथा सशत्त्व बल सामिल थे।

bablusah

Apr 23 2024, 14:38

देवघर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
देवघर: पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर देवघर साईबर थाना में दर्ज काण्ड सं0-45/23, धारा-376 (2) (n) /504/506/509 भा०द०वि० एवं 66 (C)/66(D)/ 67(A) आई०टी० एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त रमेश मंडल को गिरफ्तार किया गया । विदित हो कि यह काण्ड वादिनी के आवेदन के आधार पर काण्ड के नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी से मोबाईल के माध्यम से संपर्क कर उनके एवं उनके पति को जान से मारने / मरवाने की धमकी देकर रिखिया थाना अंतर्गत बंधा स्थित किराये के मकान जहां अभियुक्त किराये पर रहते थे ।अपने कमरे में बुलाकर जबरन अवैध संबंध बनाकर वीडियो बना लेने एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बराबर अवैध संबंध बनाते रहने तदोपरांत बाद में वादिनी के विरोध करने पर अवैध संबंध का वीडियो वायरल करने के आरोप में प्रतिवेदित कराया गया था। अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार था। पुलिस अधीक्षक के द्वारा काण्ड की समीक्षा कर इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध, राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई कर तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य के आधार पर कुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम हथगढ़ स्थित एक निर्माणाधीन मकान से अभियुक्त रमेश मंडल को गिरफ्तार किया।साथ ही काण्ड में प्रयुक्त मोबाईल को भी अभियुक्त के पास से बरामद कर लिया गया है।

bablusah

Apr 23 2024, 14:17

देवघर गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव पहुंचे बाबा बैघ्यनाथ मंदिर पूजा अर्चना की।
देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह को बदलकर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप यादव को बनाया गया कड़ी में आज वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया एवं सभी तीर्थ पुरोहितों से मिलकर आशीर्वाद लिया मौके पर उन्होंने बताया की जनता 15 साल से परेशान है एवं गोड्डा लोकसभा में बदलाव चाहती है कांग्रेस के आलाकमान ने हम पर विश्वास कर यहां का प्रत्याशी बनाया है और मैं गोड्डा लोकसभा को जीतकर कांग्रेस के झोली में डालने का प्रयास करेंगे वही उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के बारे में कहा कि वह बड़े लोग हैं बड़ी बातें करते हैं वह तो यहां तक कहे कि मैं प्रचार नहीं करूंगा और और घूघनी मुड़ी खाने के लिए उसे गगंटी जाना पड़ता है जनता खुद जानती है कि घूमने ओर खाने के बहाने वह पूरे क्षेत्र में प्रचार भी करेंगे और पूरा परिवार उसका प्रचार करने में लगा हुआ है उन्होंने बताया कि हम जमीन के लोग हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं जहां मोदी जी अदानी एवं अंबानी के करियर को माफ करती है हम किसानों के कर्ज को माफ करेंगे मैं बाबा बैजनाथ से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की

bablusah

Apr 23 2024, 14:12

देवघर अंतराराजीय वाहन चोर गिरोह के दो गुर्गे चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार
देवघर: पुलिस ने अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के दो गुर्गों को चोरी के वाहन समेत गिरफ्तार किया हैँ.. बिहार के मुंगेर जिले में की गई छापेमारी के दौरान पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के दो चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं... पुलिस की माने तो, पिछले दिनों देवघर के रांगा मोड़ इलाके से एक बोलेरो कार की चोरी को लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी... जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और टीम में शामिल पुलिस अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुट गए... इसी बीच सुराग की तलाश में जुटी पुलिस के पास चोरों से जुडी अहम जानकारी सामने आई और फिर बिहार के मुंगेर में छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के दो गुर्गों रतन कुमार एवं मोहम्मद शहंशाह को चोरी की दो कार समेत धर दबोचा... पुलिस के मुताबिक, इस अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के गुर्गे बिहार और झारखण्ड समेत अन्य राज्यों में पहले रेकी करते हैं और मौका मिलते ही पुरानी गाड़ियों पर हाथ साफ कर देते हैं. बाहरहाल, पुलिस अब पकड़े गए दोनों शातिर अंतर्राजीय वाहन चोरों से पूछताछ के दौरान जुटाई जानकरी के बिनाह पर गिरोह से जुड़े अन्य गुर्गों की तलाश में जुट गई हैँ ।

bablusah

Apr 22 2024, 20:05

देवघर-मतदान करे और डॉक्टर के फीस में 100रुपया का छूट पाए:आई एम ए
देवघर: स्थानीय सत्संग नगर के सात्विक वातावरण में डॉ डी तिवारी की अध्यक्षता में आई एम ए देवघर के सदस्यों की बैठक हुई।इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से कई निर्णय लिए गए।जिसमे मरीज एवं उनके परिजनों को जागरूक करने के लिए आई. एम. ए. के सभी चिकित्सकों के पर्चे पर चुनाव में निश्चित मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संदेश रहेगा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि जिन मरीज़ों की उंगलियों पर मतदान का निशान होगा, उन्हें चुनाव के बाद एक सप्ताह तक परामर्श शुल्क में प्रति मरीज़ 100 रुपयाकी छूट दी जाएगी। आई एम ए देवघर सभी मतदाताओं से इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील करती है. बहुत ही लम्बे संघर्ष और कई बलिदानों के बाद प्राप्त मतदान के अधिकार का उपयोग निश्चित ही होना चाहिए।इस बैठक में आई एम ए देवघर के करीब 50 चिकित्सक सपरिवार उपस्थित थे।

bablusah

Apr 22 2024, 18:51

देवघर के सोनारायथाडी प्रखंड क्षेत्र के समाजवादी नेता टिकेश्वर यादव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
देवघर: सोनारायथाढी प्रखंड क्षेत्र के समाजवादी नेता टिकेश्वर यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे के विकास कार्यों से एवं मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो गए मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने श्री यादव को भाजपा का पट्टा माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया साथ ही कहा कि गोड्डा लोकसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है सिर्फ मार्जिन का अंतर है झारखंड में सबसे अधिक वोट का मार्जिन गोड्डा लोकसभा में देखने को मिलेगा कांग्रेस द्वारा दीपिका सिंह पांडे को प्रत्याशी बनाऐ जाने पर 4 लाख का मार्जिन देखा जा रहा था लेकिन अब प्रदीप यादव के चुनाव मैदान में आने से यह मार्जिन 6 लाख से ऊपर का हो गया उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में ही घोषणा कर दिया था की प्रदीप यादव प्रत्याशी होते हैं तो वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे और घर-घर जाकर चाय नाश्ता करेंगे। मौके पर चिरंजीवी यादव प्रभात सिंह बलराम पोद्दार संजीव जजवाड़े सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

bablusah

Apr 22 2024, 18:44

देवघर के रखिया थाना अंतर्गत अवैध गांजा कारोबारी गिरफ़्तार
देवघर: रिखिया थाना अंतर्गत लकड़ीगंज अठमोडीया स्थित एक दुकान में छापेमारी कर देवघर पुलिस ने अवैध गांजा विक्री के कारोबार का उद्भेदन कर अभियुक्त को जेल दिया गया है।पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शागर महथा जो बाईक रिपीएरिंग के दुकान में अन्य सामानों के साथ साथ गांजा का कारोबार करता था छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।मौके पर 900 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है।वहीं छापेमारी टीम में एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव के अलावे रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार,मिथलेश कुमार,रूपलाल मुर्मू,रूपेण महतो,मुंशी सोरेन,अशोक कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है।अवैध गांजा कारोबारी गिरफ़्तार देवघर-रिखिया थाना अंतर्गत लकड़ीगंज अठमोडीया स्थित एक दुकान में छापेमारी कर देवघर पुलिस ने अवैध गांजा विक्री के कारोबार का उद्भेदन कर अभियुक्त को जेल दिया गया है।पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शागर महथा जो बाईक रिपीएरिंग के दुकान में अन्य सामानों के साथ साथ गांजा का कारोबार करता था छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।मौके पर 900 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है।वहीं छापेमारी टीम में एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव के अलावे रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार,मिथलेश कुमार,रूपलाल मुर्मू,रूपेण महतो,मुंशी सोरेन,अशोक कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है।

bablusah

Apr 22 2024, 18:36

देवघर किराना दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का कारोबार छापेमारी कर किया गिरफ्तार।
देवघर: देवीपुर थाना अंर्तगत ग्राम कठगड़ी मोड़ स्थित चंदन कुमार मंडल के द्वारा किराना दुकान के आड़ में अवैध रूप से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब का विक्री करने की जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी कर ग्रिफ्तार किया है।बताते चलें कि देवीपुर पुलिस ने यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है।छापेमारी के दौरान मौके से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है।वहीं पुलिस टीम द्वारा कार्यवाई के बाद चंदन के निशादेही पर किराना दुकान में रखा अलग अलग कंपनी का अवैध अंग्रेजी शराब को विधिवत जब्त किया गया।गिरफ्तार 23 वर्षीय चंदन कुमार देवीपुर के राउतडीह गांव का रहने वाला है।वहीं मौके से आर एस 375 एमएल 4 पीस,प्रीमियर विस्की 180एमएल 2पीस,बियर 10 पीस,इम्प्रियल ब्लू 375 एमएल 2 पीस,180 एमएल 10 पीस,बी7 375 एमएल 5 पीस बरामद किया गया है।जबकि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार,रोहित कुमार दांगी सहित रिज़र्व गार्ड के सस्त्र बल शामिल थे।किराना दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का कारोबार छापामारी कर किया गिरफ्तार,अंग्रेजी शराब की हुई बरामदगी देवघर-देवीपुर थाना अंर्तगत ग्राम कठगड़ी मोड़ स्थित चंदन कुमार मंडल के द्वारा किराना दुकान के आड़ में अवैध रूप से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब का विक्री करने की जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी कर ग्रिफ्तार किया है।बताते चलें कि देवीपुर पुलिस ने यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है।छापेमारी के दौरान मौके से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है।वहीं पुलिस टीम द्वारा कार्यवाई के बाद चंदन के निशादेही पर किराना दुकान में रखा अलग अलग कंपनी का अवैध अंग्रेजी शराब को विधिवत जब्त किया गया।गिरफ्तार 23 वर्षीय चंदन कुमार देवीपुर के राउतडीह गांव का रहने वाला है।वहीं मौके से आर एस 375 एमएल 4 पीस,प्रीमियर विस्की 180एमएल 2पीस,बियर 10 पीस,इम्प्रियल ब्लू 375 एमएल 2 पीस,180 एमएल 10 पीस,बी7 375 एमएल 5 पीस बरामद किया गया है।जबकि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार,रोहित कुमार दांगी सहित रिज़र्व गार्ड के सस्त्र बल शामिल थे।